Loading election data...

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, 23 मतदान केंद्रों पर 12 हजार 689 मतदाता डालेंगे वोट

पहले चरण में 10 पैक्सों के लिए कल डाले जायेंगे वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:21 PM
an image

पहले चरण में 10 पैक्सों के लिए कल डाले जायेंगे वोट

अलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्सों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इन 10 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां कुल 12 हजार 689 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्स में पहले चरण में चुनाव होना है, लेकिन अबगिला चौरासा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद से केवल एक नामांकन हुआ है. इससे मंगलवार को शेष बचे 10 पैक्स को लेकर वोट डाले जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के 10 पैक्स के लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 12 हजार 689 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि कोल्हाना पैक्स के लिए पैक्स गोदाम नोनी में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 1626 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. आढ़ा पैक्स के लिए पैक्स गोदाम आढ़ा में एक मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 699 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कैथा पैक्स के लिए डिहरी पैक्स गोदाम में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 1414 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कोदवरिया पैक्स के लिए पैक्स गोदाम भलुआना में 2 केंद्रों पर 834, इस्लामनगर में पैक्स गोदाम इस्लामनगर में 2 मतदान केद्रों पर 1076, अलीगंज पैक्स के लिए तहसील कचहरी अलीगंज में तीन मतदान केंद्रों पर 1801, सहोड़ा पैक्स के लिए मध्य विद्यालय धनामा में 3 मतदान केंद्रों पर 1612, दीननगर पैक्स के लिए पंचायत भवन दिननगर में एक मतदान केंद्र पर 693, कैयार पैक्स में नव प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में बने 3 मतदान केद्रों पर 1834 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा दरखा पैक्स के लिए पंचायत भवन दरखा में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 1101 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

मतदाता को एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य

मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव में पैक्स सदस्य ही मतदान कर सकेंगे. मतदाता के लिए सभी मतदाता को एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग निर्धारित किया गया है. लाल रंग के मतपत्र से अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होगा. आसमानी रंग का मतपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. सफेद रंग का मतपत्र, अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. जबकि हरा रंग का मतपत्र, पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर-2 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है. वहीं नारंगी रंग का मतपत्र, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version