मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज, मिल सकती है कई योजनाओं की सौगात
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 7 फरवरी को जमुई आयेंगे.
खैरा. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 7 फरवरी को जमुई आयेंगे. पहले मुख्यमंत्री 10 फरवरी को जमुई आने वाले थे, लेकिन बाद में उनकी यात्रा को संशोधित कर दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री आगामी 7 फरवरी को ही जमुई आयेगे. इस दौरान सीएम के खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही आने की भी संभावना है तथा इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा काफी तेज गति से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. अमृत तालाब से लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास सड़क निर्माण से लेकर रंग-रोगन और अन्य सभी तरह के विकास कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. लगातार जिले भर के तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. रविवार को भी कई वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गरही के धावाटांड़ में दो हेलीपैड बनाये गये हैं. साथ ही पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. हेलीपैड तक पहुंचाने के लिए सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
21 साल बाद हो रहा है किसी सीएम का आगमन
गौरतलब है कि करीब 21 साल बाद गरही में किसी मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है. इससे पहले वर्ष 2004 में मुख्यमंत्री रहते हुए राबड़ी देवी ने गरही डैम का उद्घाटन किया था. हालांकि, उसके बाद भी यह इलाका विकास की दौड़ में काफी अछूता रह गया. बीते कुछ दशक में नक्सलबाद के खिलाफ लगातार अभियान के कारण यह इलाका एक बार फिर से मुख्य धारा में जुड़ा है, और दो दशक बाद मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार यहां आ सकते हैं. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के सोनपै में भी तैयारी की गयी है. परंतु जिस तरह की तैयारी गरही में की जा रही है, उसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम गरही का दौरा कर सकते हैं.
कई योजनाओं की मिल सकती है सौगात
प्रगति यात्रा के दौरान गरही क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कई योजनाओं की सौगात भी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि सीएम सबसे पहले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद उनके द्वारा अमृत सरोवर का निरीक्षण किया जायेगा और उसका लोकार्पण किया जायेगा. इस दौरान वह अपर किऊल जलाशय परियोजना के अंतर्गत निर्मित गरही डैम के बांध और स्पेलवे का भी निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम बियाहीदह घाट पर पुल की आधारशिला भी रख सकते हैं. इतना ही नहीं डैम के पास ही सिंचाई विभाग की जमीन पर पर्यटन केंद्र का भी निर्माण किया जायेगा और ऐसी संभावना है कि सीएम इस दौरान इसकी भी आधारशिला रखेंगे. वन विभाग के द्वारा चरकीपहाड़ी क्षेत्र में भी पर्यटन केंद्र का निर्माण किया जायेगा.
अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है गरही डैम
गौरतलब है कि गरही डैम अपनी भौगोलिक सुंदरता और बनावट के लिए जाना जाता है. गरही डैम को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. उसका रंग-रोगन किया गया है तथा बांध के ऊपर पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. पहाड़ों के बीच बने इस डैम में बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल यहां आते हैं. खासकर पिकनिक मनाने वाले लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरही डैम को कोई सौगात दी जाती है, तो ऐसे में पर्यटन की दिशा में इस क्षेत्र को काफी बढ़ावा भी मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है