जमुई. समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला प्रभारी मंत्री सह मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सदा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शहरों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना शुरू की गयी है. इस योजना के तहत नगर परिषद, नगर पंचायतों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्क निर्माण, तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण आदि कार्य का क्रियान्वयन किए जाने के लिए निर्धारित राशि के आधार पर चयनित योजनाओं का डीपीआर तैयार करने को कहा गया. बैठक से पूर्व डीएम अभिलाषा शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. बैठक के बाद मंत्री काकन गांव गए, जहां उन्होंने महादलित बच्चों में शराबबंदी पर कला-जत्था एवं जीविका की जागरूकता रैली में हिस्सा लिया. बैठक में मंत्री सुमित कुमार सिंह, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्र प्रकाश, उप विकास आयुक्त समित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है