निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये प्रधानाध्यापक
प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी शुक्रवार को उच्चतर विद्यालय चितोचक का निरीक्षण किया.
झाझा. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी शुक्रवार को उच्चतर विद्यालय चितोचक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित सभी कमरा व कक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से विषयवार जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान इंटर कक्षा में मात्र 10 बच्चे का नामांकन पाया गया और मात्र दो बच्चे ही उपस्थित पाये गये. जबकि वर्ग दशम में 46 बच्चे नामांकित थे और बच्चों की उपस्थिति मात्र चार की थी. इस विद्यालय में वर्तमान में पांच कमरे हैं, नये भवन की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. इस दौरान शिक्षक नागेश्वर तुरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है