पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह

सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह की 19वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के शिक्षकगण व प्रबंधकारिणी समिति के लोगों ने नमन करते हुए उन्हें याद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:41 PM

सोनो. सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह की 19वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के शिक्षकगण व प्रबंधकारिणी समिति के लोगों ने नमन करते हुए उन्हें याद किया. मौके पर स्व सिंह के पुत्र व विद्यालय के पूर्व शिक्षक काजल सिंह भी उपस्थित थे. सभी ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय के विकास में महेंद्र सिंह के योगदान को विद्यालय परिवार व प्रखंड के लोग कभी नहीं भूलेंगे. कामदेव सिंह ने कहा कि वे जीवन पर्यंत बच्चों और विद्यालय से जुड़े रहे. काजल सिंह ने कहा कि वे अनुशासन प्रिय थे. अपने संघर्ष और दृढ़ इच्छा शक्ति से विद्यालय को स्थापना काल से ही शिखर पर ले गए. अपने जिम्मेदारी के प्रति खुद तो सजग रहते ही थे साथ ही अभिभावकों को भी सजग करते थे. सह सचिव मनोज सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रति उनके त्याग और समर्पण को भुला नहीं जा सकता है. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सदस्य मुश्ताक अंसारी, शिक्षक सूरज वर्मा, सुशील पांडेय व निर्दोष कुमार सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version