सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता
एसडीओ व एसडीपीओ ने किया कोचिंग सेंटर का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जमुई. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एसडीओ अभय कुमार तिवारी व एसडीपीओ सतीश सुमन ने सोमवार को शहर के दर्जनों कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों से कई आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बताया गया कि आगामी सात अगस्त से जिले में सिपाही भर्ती की परीक्षा की शुरुआत होनी है. परीक्षा के दौरान किसी भी कोचिंग सेंटर, होटल, लॉज, लाइब्रेरी में सॉल्वर गैंग के सदस्य सक्रिय न हों इसलिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है. वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है