जेल परिसर में लगी शिकायत पेटी में दें आवेदन , होगी त्वरित कार्रवाई
मानवाधिकार आयोग पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंगलवार को अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जमुई. मानवाधिकार आयोग पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंगलवार को अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन सहित अन्य प्रबुद्ध जनों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान बंदियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के बताया कि जिला प्राधिकार मंडल कारा में रहे बंदियों के कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने को लेकर कृत संकल्पित है. प्राधिकार की ओर से पैनल अधिवक्ता, पराविधिक सेवक को जेल स्थित विधिक सेवा केंद्र में प्रतिनियुक्ति की गयी है यदि बंदियों को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. बंदियों के लिये जेल परिसर में शिकायत पेटी भी लगायी गयी है, इसमें बंदी अपनी शिकायत लिखित रूप से दे सकते हैं. उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकार बंदियों को नियम संगत अधिकार दिलाने के लिये हमेशा उपलब्ध है. इस दौरान कारा अधीक्षक संजीव कुमार, प्रोबेशन ऑफिसर सीमा कुमारी, चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल गौरीशंकर तांती, पैनल अधिवक्ता प्रसादी साह, प्रदीप कुमार सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है