निजी एंबुलेंस कर्मी ने की 102 एंबुलेंस चालक से मारपीट
विरोध में की एक दिवसीय हड़ताल, सदर थाने में एक नामजद समेत छह लोगों पर करायी प्राथमिकी
जमुई. सदर अस्पताल में इन दिनों निजी एंबुलेंस कर्मियों का मनोबल काफी बड़ा हुआ है. अक्सर निजी एंबुलेंस कर्मी सदर अस्पताल से मरीजों को बहला-फुसलाकर शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती करा देते हैं. निजी एंबुलेंस कर्मियों के दबंगई का एक मामला शुक्रवार की देर रात देखने को मिला, जब निजी एंबुलेंस कर्मियों ने सरकारी एंबुलेंस कर्मियों के साथ रोगी को ले जाने को लेकर मारपीट की व घायल कर दिया. इससे आक्रोशित होकर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने शनिवार को जिले भर में एक दिवसीय हड़ताल कर दी. इसके साथ ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद को आवेदन देकर दोषी निजी एंबुलेंस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज के परिजन को निजी एंबुलेंस कर्मी निजी क्लिनिक के लिए जाने के लिए बहला फुसला रहा था. इसका विरोध 102 एंबुलेंस कर्मियों ने कियाऔर उक्त घायल व्यक्ति को पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस में चढ़ाया. इससे आक्रोशित होकर निजी एंबुलेंस कर्मी ट्विंकल पांडेय समेत अन्य पांच सहयोगियों ने 102 एंबुलेंस चालक सीताराम पंडित के साथ मारपीट की. इससे वह घायल हो गया. सदर अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस कर्मियों की मनमानी से निजात दिलाने को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में एंबुलेंस कर्मियों ने बैठक की. इसके साथ ही डीएस को आवेदन देकर निजी एंबुलेंस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसके उपरांत सदर थाने में आवेदन दिया. सदर थाना में दिये आवेदन में एक व्यक्ति को नामजद करने समेत छह लोगों पर प्राथमिक दर्ज करवायी गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को भी भेजी गयी है. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने कहा कि निजी एंबुलेंस कर्मियों द्वारा 102 एंबुलेंस कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है