झाझा. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सत्र 2023-27 के सेमेस्टर 2 की परीक्षा पेपर पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन का प्रश्न सिर्फ अंग्रेजी में आने से छात्र-छात्राओं को कई तरह की समस्याएं हुई. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो राकेश पासवान के माध्यम से मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा आयोजित सत्र 2023-27 के सेमेस्टर 2 की परीक्षा पेपर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन के प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में आये थे. प्रश्न-पत्र का हिंदी में अनुवाद नहीं होने की वजह से हम जैसे सैकड़ों हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा बहुत खराब गयी है. इससे हमारा पूरा रिजल्ट खराब आएगा. यह जानकर हम सभी छात्र-छात्राएं बहुत तनाव में हैं. जबकि यह घटना विश्वविद्यालय की गलती की वजह से हुई है. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय से इस गलती को सुधारते हुए इस परीक्षा को पुनः आयोजित करने की मांग की है. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार की भूल विश्वविद्यालय प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल पैदा करती है. क्या विश्वविद्यालय प्रशासन हिंदी भाषी के विरोधी हैं. यह छात्रों के भविष्य के लिए खतरा है. इस प्रकार से प्रताड़ित होने से छात्र-छात्राएं हताश हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करें तथा इस परीक्षा को पुनः हिंदी माध्यम से भी आयोजित करें. न्यायोचित कार्रवाई नहीं करने पर विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यों के खिलाफ़ आंदोलन करेगी. मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य सतीश सिन्हा, राजीव कुमार, सुरुचि कुमारी, रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, विद्या कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे.
कहते हैं प्रभारी प्राचार्य
इस बाबत प्रभारी प्राचार्य प्रो राकेश पासवान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के एक दल ने सिर्फ अंग्रेजी में प्रश्न पूछे जाने पर विश्वविद्यालय के नाम एक ज्ञापन दिया है, जिसे हमलोग विश्वविद्यालय को भेज रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है