प्रशासन आपके द्वार में सबसे अधिक पीएम आवास के आये आवेदन

प्रखंड अंतर्गत मलयपुर पंचायत भवन में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:31 PM

बरहट. प्रखंड अंतर्गत मलयपुर पंचायत भवन में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख रुबेन कुमार सिंह, सीओ मयंक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, मुखिया सुनिता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 106 आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर, नल जल योजना में दो, खाद आपूर्ति विभाग में दो, मनरेगा विभाग में नौ, जीविका विभाग में एक ,स्वास्थ्य विभाग में सत्तर, आयुष्मान कार्ड संबंधित बारह, राजस्व भूमि सुधार विभाग में 11, सामाजिक सुरक्षा विभाग में बारह, स्वच्छता संबंधित अठाइस, कल्याण विभाग में पांच , बाल विकास परियोजना विभाग में दस और शिक्षा विभाग को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा सभी आवेदन पर गंभीरता से विचार किया गया. मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विकास कार्यों की समीक्षा और जनता समस्याओं का निपटारा यानी कुल मिला कर प्रशासन को घर तक लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र चौधरी, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमार ,अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.

गौरा पंचायत में लोगों की सुनी गयीं समस्याएं

लक्ष्मीपुर. प्रखंड में बुधवार को गौरा पंचायत में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि 19 दिसंबर को हरला पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरला में शिविर लगेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को आनंदपुर पंचायत में हुए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 229 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 202 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. आज के कार्यक्रम में बीडीओ प्रेम प्रकाश के अलावे सीओ रविकांत, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, गौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल तांती के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

सेवा पंचायत भवन में लगाया गया प्रशासन आपके द्वार शिविर

गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निदान का उन्हें आश्वासन दिया. वहीं संबंधित विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की विभागीय कर्मियों द्वारा आमजनों को लाभाविन्त होने की प्रक्रिया से उन्हें रूबरू कराया गया. मौके पर पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय कर्मी कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version