प्रखंड में जमीन के विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू
पंचायतों में ग्रामसभा कर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को दी जा रही है जानकारी
सोनो.
बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के समस्त अंचलों के सभी राजस्व गांव में जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्य को जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी कड़ी में सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी राजस्व गांव के जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में प्रशिक्षित 32 विशेष सर्वे अमीन कार्य में लग गये हैं. नियम के अनुरूप विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी इनके कार्यों को मॉनिटर करते हुए ग्रामीणों की शिकायत की सुनवाई भी करेंगे. बीते 5 अगस्त से क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्राम व महत्वपूर्ण जगहों पर उपरोक्त पदाधिकारी व सर्वे अमीन द्वारा ग्राम सभा किया जा रहा है. इसमें जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में विशेष सर्वे अमीन व अन्य पदाधिकारी सर्वेक्षण के महत्व, आवश्यकता, प्रक्रिया को ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देंगे और उनसे प्रपत्र भरवाकर लेंगे. विशेष सर्वे से जमीन के स्वामित्व का ठीक से पता लग पायेगा. साथ ही रकबा को लेकर भी सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.जमीन का विवरण प्रपत्र में भरकर करना होगा जमा
विशेष सर्वे अमीन ने बताया कि अभिधारी रैयत भूमि के स्वामित्व संबंधी समस्त दस्तावेजों को अद्यतन कर लें और उसका विवरण खेसरावार प्रपत्र 2 में भरकर शिविर व अन्य घोषित जगहों पर जमा कर दें. साथ ही अपनी वंशावली को भी प्रपत्र 3 (1) में भरकर संलग्न कागज के साथ शिविर में जमा करना है. आम सभा में उपस्थित होकर वंशावली के सत्यापन में कर्मियों की मदद करने का भी आह्वान किया गया है. स्थल निरीक्षण किस्तवार व खानापूरी के समय यथासंभव सरजमीन पर मौजूद रहें तो अच्छा रहेगा. सरजमीन पर चौहद्दी बताने में भी मदद करना बेहतर होगा. प्रपत्र 7 व एलपीएम मिलने के बाद उसकी ठीक से जांच आवश्यक है. कहीं गलत जान पड़े, तो प्रपत्र 8 द्वारा आपत्ति करें और शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखें. ग्राम सभा में ऐसी ही कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है