अहिवरण जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

स्थानीय टेलवा बाजार में गुरुवार को बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरण जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:04 PM

सिमुलतला. स्थानीय टेलवा बाजार में गुरुवार को बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरण जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे लेकर टेलवा बाजार में बरनवाल समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम को बिहार प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश संरक्षक ब्रजेश कुमार बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल, कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर ब्रजेश बरनवाल कहा कि बरनवाल वैश्य समुदाय का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है. महाराजा अहिवरण बुलंदशहर के राजा थे, जहां आज भी उनका किला मौजूद है. उन्होंने कहा कि धन की देवी लक्ष्मी ने राजा अहिवरन एवं उनके वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया था. महाराजा अहिवरण ने बरनवाल समुदाय की नींव रखी, इसलिए आज भी वो काफी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रवेश कुमार बरनवाल ने किया. मौके पर घनश्याम बरनवाल, अजय कुमार, पलकधारी बरनवाल, अमित कुमार, विशाल कुमार, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे मौजूद थे.

बरनवाल समाज के सदस्यों ने मनायी महाराजा अहिवरण जयंती

झाझा. बरनवाल समाज के सदस्यों ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक के समीप बरनवाल सेवा सदन में समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बरनवाल की अध्यक्षता में महाराजा अहिवरण जयंती मनाई गई. उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर गोपाल बरनवाल ने कहा कि महाराजा अहिवरण की जयंती समाज के लोगों द्वारा कई वर्ष पूर्व से ही मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि महाराजा अहिवरण ने बरनवाल समाज की नींव रखी थी और वैश्य समुदाय के विस्तार में अहम भूमिका निभाई थी. जयंती पर उपस्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार बरनवाल, अनिल बरनबाल, कालिका प्रसाद बरनबाल, डॉ ओम प्रकाश बरनबाल, नंदलाल बरनबाल, ललन बरनबाल समेत अन्य लोगों ने भी ने बरनबाल समाज की मजबूती पर बल दिया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version