लंबित मामलों का करें त्वरित निष्पादन: एसपी

सदर थाना का निरीक्षण, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:18 PM

खैरा. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने मंगलवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर गहन छानबीन की तथा थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक डॉ सुमन ने हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन अपराध के लंबित पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. इसी कड़ी में वैसे सभी मामलों की समीक्षा की तथा जांच अधिकारियों को भी कई तरह के दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना दैनिकी, कांड दैनिकी सहित अन्य कागजात की भी जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करी, अवैध खनन जैसे मामलों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन का भी जायजा लिया. पुरुष हाजत, महिला हाजत, सिरिश्ता, सिपाही बैरक आदि का भी उन्होंने घूम-घूम कर जायजा लिया. इससे पूर्व सदर थाना के जवानों ने पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version