सीएसपी से एक लाख नकद समेत डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी
पुलिस मामले में कर रही है छानबीन
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक की है. शनिवार की रात चोरों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया. चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र के शटर का लॉक तोड़कर नकद समेत डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. सीएसपी संचालक सतीश कुमार ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ मोड़ के समीप एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. अन्य दिनों की तरह शनिवार शाम को भी काम कर शटर लॉक कर घर आये थे. रात में चोरों ने शटर का लॉक तोड़कर केंद्र के अंदर से रुपये समेत लैपटॉप व अन्य सामानों की चोरी कर ली. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब शटर का लॉक टूटा देखा, तो जानकारी दी. सूचना पर जब पहुंचे तो देखा कि शटर का लॉक टूटा हुआ है और अंदर से रुपया समेत सारा सामान गायब है. उन्होंने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना को देकर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है