27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूबर के साथ मारपीट के विरोध में दिया धरना

सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने की अपोलो अस्पताल की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग

झाझा. बीते दिनों अपोलो अस्पताल प्रबंधक सुभाष कुमार बरनवाल व यूट्यूबर के बीच हुए मामले को लेकर सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने रविवार को आंबेडकर विचार मंच परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. लोगों ने इस दौरान पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की. धरनार्थियों ने कहा कि अपोलो अस्पताल के संचालक सुभाष बरनवाल ने कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. हमलोगों की मांग है कि पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करे. लोगों ने यह भी बताया कि बीते 28 अगस्त को जो भी मरीज अस्पताल में आये थे उसकी जांच हो, अस्पताल के पंजीयन की जांच हो, अपोलो अस्पताल सरकारी मानक के अनुरूप संचालित किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच किया जाये. धरना में उपस्थित मृतका गिरिजा देवी के पति परमेश्वर साह ने साफ तौर कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही मेरी पत्नी की मौत हुई है. उन्होंने भी पुलिस प्रशासन से अस्पताल की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. धरना में उदय शंकर झा ,घनश्याम गुप्ता, सूर्या वत्स, राजू यादव ,छेदी पासवान, बिनोद यादव, बलजीत पासवान, डीस्की गुप्ता, गौतम पटेल ,मो मोदेशर, मो वसीम, सुदामा दास ,नीतीश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें