यूट्यूबर के साथ मारपीट के विरोध में दिया धरना
सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने की अपोलो अस्पताल की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग
झाझा. बीते दिनों अपोलो अस्पताल प्रबंधक सुभाष कुमार बरनवाल व यूट्यूबर के बीच हुए मामले को लेकर सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने रविवार को आंबेडकर विचार मंच परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. लोगों ने इस दौरान पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की. धरनार्थियों ने कहा कि अपोलो अस्पताल के संचालक सुभाष बरनवाल ने कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. हमलोगों की मांग है कि पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करे. लोगों ने यह भी बताया कि बीते 28 अगस्त को जो भी मरीज अस्पताल में आये थे उसकी जांच हो, अस्पताल के पंजीयन की जांच हो, अपोलो अस्पताल सरकारी मानक के अनुरूप संचालित किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच किया जाये. धरना में उपस्थित मृतका गिरिजा देवी के पति परमेश्वर साह ने साफ तौर कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही मेरी पत्नी की मौत हुई है. उन्होंने भी पुलिस प्रशासन से अस्पताल की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. धरना में उदय शंकर झा ,घनश्याम गुप्ता, सूर्या वत्स, राजू यादव ,छेदी पासवान, बिनोद यादव, बलजीत पासवान, डीस्की गुप्ता, गौतम पटेल ,मो मोदेशर, मो वसीम, सुदामा दास ,नीतीश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है