गार्ड बक्सा हटाने के विरोध में दिया धरना, किया प्रदर्शन

एसएम रविकांत माथुरी को अपने मांगों के समर्थन सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:44 PM

झाझा. ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर गार्डों का बक्सा हटाने के विरोध में गार्ड यानि रेलगाड़ी प्रबंधकों ने बुधवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया व प्रदर्शन किया. धरना शाखा सचिव रंजीत बनिया व शाखा अध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में दिया गया. मौके पर मौजूद गार्ड यूनियन के नेता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एमईएच ताहिर के मार्गदर्शन में रेल परिचालन को प्रभावित किये बिना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग दिये जाने के तुगलकी फरमान के विरोध में हमलोग इस तरह का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे गार्ड ड्यूटी के लिए जब घर से निकलते हैं तो उन्हें 72 घंटा तक बाहर रहना पड़ जाता है. ऐसे में उनका खुद का सामान भी इतना ज्यादा होता है कि उसे ही ढोने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसमें भी मालगाड़ी में कार्य करने वाले गाड़ी प्रबंधक 10 से 15 घंटे तक अपनी ड्यूटी लोहे की बनी तख्ती रूपी कुर्सी पर बिना पानी के रहते हैं. इस प्रकार मालगाड़ी के गाड़ी प्रबंधन को खाने-पीने और शौच के लिए अतिरिक्त 5 लीटर पानी लेकर चलना पड़ता है. खुरदरे रास्ते और लंबे हाल जैसी लंबी गाड़ी में कार्य करने के लिए यह बोझ उठाना असंभव-सा प्रतीत होता है. गार्ड बॉक्स हमलोगों लिए बहुत ही सहूलियत भरा होता है. रेलवे बोर्ड यदि इस फरमान को वापस नहीं लेता है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आप हमारे उपकरण को हमारे एसएलआर/ ब्रेकभान में इनबिल्ट बॉक्स में उपलब्ध करा दीजिए. गुड्स ब्रेकडाउन में पानी और बिजली व्यवस्था कर दीजिए. बैठने के लिए अच्छी कुर्सी तथा पेपर वर्क करने के लिए एक टेबल का व्यवस्था कर दीजिए. हमें लाइन बॉक्स के बदले किसी ट्रॉली बैग की आवश्यकता ही नहीं है. उसमें जो आप खर्च करना चाहते हैं, उसे भी बचा लीजिए. ताकि ड्यूटी के दौरान हमलोग आसानी से काम कर सकें. धरना के बाद सभी गार्ड ने एसएम रविकांत माथुरी को अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर गुंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, यूके यादव, मो इरफान, अशोक कुमार, विनीत कुमार झा, अजीत कुमार, राकेश कुमार, विनय प्रकाश, बलवीर कुमार, संजीव कुमार समेत ईसीआर मेंस कांग्रेस और भारतीय मजदूर यूनियन जैसे कर्मचारी ट्रेड यूनियन के भी दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version