बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन
भाकपा ने प्रखंड कार्यालय में जताया विरोध
सिकंदरा. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर सोमवार को भाकपा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी बीडीओ को सौंपा. इस अवसर पर सीपीआइ के अंचल सचिव गिरीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. आम चुनाव के बाद मोबाइल का रिचार्ज महंगा कर आम जनता पर बोझ डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. देश में संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. केंद्र व बिहार सरकार पर हमला करते हुए गिरीश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. अंचलाधिकारी मुंशी रख कर लोगों से उगाही कर रहे हैं. सिकंदरा व लछुआड़ थाने में बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है. आपूर्ति कार्यालय में दलालों के द्वारा दो हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाया जा रहा है. धरना प्रदर्शन के उपरांत भाकपा के शिष्टमंडल के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. इसमें प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित, आपदा प्रबंधन की राशि से वंचित किसानों को तुरंत भुगतान करने, भूमि विहीन परिवार को 10 डिसमिल जमीन के साथ पीएम आवास योजना का लाभ देने, अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार लाने समेत अन्य कई मांगें शामिल थी. मौके पर सहायक अंचल सचिव बम शंकर सिंह, अनिल सिंह, दशरथ यादव, रामाश्रय सिंह, देवानंद सिंह, विनय सिंह, सरोवर मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है