स्कूल भवन बनवाने की मांग को बच्चों ने शिक्षा भवन कार्यालय के समक्ष की पढ़ाई
मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को भाकपा माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया.
जमुई. मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को भाकपा माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया. पोझा पंचायत के पचकठिया, धाबाकुरा, बघलोतवा, ओढ़रा सहित अन्य कई गांवों के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. भाकपा नेता बाबू साहब सिंह, मनोज कुमार पांडेय, मो हैदर, संजय राय ने कहा कि जिला में कई विद्यालय ऐसे हैं जिसे अपना भवन नहीं है. भवन के अभाव में दर्जनों विद्यालय के छात्र पेड़ के नीचे व खुले आसमान में पढ़ रहे हैं. इन समस्या के निदान को लेकर पिछले साल 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में सड़क पर स्कूल लगा कर बच्चों ने पढ़ाई कर अपनी समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी. तत्कालीन डीईओ ने बच्चे व अभिभावकों से वादा किया था कि तीन महीने के अंदर स्कूल भवन बनवा दिया जायेगा, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी स्कूल भवन नहीं बनाया जा सका है. अधिकारियों के उदासीनता को देखते हुए शुक्रवार को बच्चे और उनके अभिभावकों ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष ही पढ़ाई करने का निर्णय लिया है. धरना पर रहे स्कूली बच्चे अपने एक हाथों में नीतीश अंकल मुझे स्कूल चाहिए, मंत्री जी चकाई को चंडीगढ़ बनाने से पहले पढ़ने के लिए स्कूल भवन बनवा दीजिये. हम कैसे करें पढ़ाई चिराग भाई, डीएम मैडम स्कूल चाहिए… की तख्ती लिये थे और दूसरे हाथों में किताब थी. आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता वासुदेव हांसदा ने कहा कि हमारे गांव में स्कूल नहीं रहने के कारण युवा-युवतियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि चकाई प्रखंड पोझा पंचायत के पचकठिया गांव में नवीन प्राथमिक विद्यालय वर्ष 2010 से अस्तित्व में है, स्कूल को लेकर तीन शिक्षक और दो रसोइया की भी बहाली है लेकिन विद्यालय भवन आज तक नही बनया जा सका है. माले जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पुन: आश्वासन दिया गया है कि आगामी बीस दिसंबर से भवनहीन विद्यालय भवन बनाने को लेकर काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. अगर बीस दिसबंर से कार्य नहीं प्रारंभ किया जाता है तो हमलोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगें. मौके पर किरण गुप्ता, खूबलाल राणा, राजकिशोर किस्कू, लखिया टुडू सहित दर्जनों लोग व छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है