profilePicture

मड़ैया स्कूल के बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ स्कूल में किया प्रदर्शन

प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़ैया के बच्चों ने बुधवार को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज शेखर सिंह के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 7:38 PM
an image

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़ैया के बच्चों ने बुधवार को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज शेखर सिंह के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बच्चों का आरोप था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. हमलोगों को शौचालय का उपयोग नहीं करने देते हैं. हमलोगों से स्कूल का काम करवाते हैं. हम लोगों को घटिया खाना खिलाया जाता है. खेलने की सामग्री नहीं देते हैं. हमलोगों को दरी पर बैठाया जाता है उसके बाद फोटो खींचता है. बिना कारण पीटता है. बच्चों का अच्छा खाना शिक्षक खाते हैं हमलोगों को घटिया खाना देते है बोलने पर पीटते हैं. इसके अलावा कहते हैं पढ़ कर क्या करोगे मड़ैया में कोई नौकरी किया है जो तुम नौकरी करोगे. इसके पहले भी इनके विरुद्ध कई आरोप लगाये गये थे. जिसका आपस में समझौता कर मामले को शांत कर दिया गया था. ग्रामीण भी इनसे नाखुश हैं. ग्रामीण इनको इस स्कूल से हटाने की मांग करते हैं

बच्चों का आरोप निराधार है एक साजिश के तहत ग्रामीणों द्वारा करवाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा मंदिर बनाने के नाम पर चंदा हमसे मांगा गया था, नहीं देने पर इस तरह का कार्य मेरे विरुद्ध किया गया है.

राज शेखर सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल गया व सारी स्थिति से अवगत हुआ हू. प्रभारी हेड मास्टर का भाषा पर कंट्रोल नहीं है. बच्चों की समस्या का सही निदान किया जायेगा. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीईओ को दिया गया है.

रत्नेश्वर मिश्र, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version