14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : आक्रोशित धरनार्थियों ने वन क्षेत्र पदाधिकारी का किया पुतला दहन

अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन शुक्रवार को भी रहा जारी

जमुई.

अपनी मांगों के समर्थन में भाकपा-माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार पांचवें दिन भी धरना जारी रखा. साथ ही वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड शंभुशरण सिंह ने कहा कि वनाधिकार कानून भारतीय संसद में पास किया हुआ कानून है. परंतु वन भूमि पर कार्पोरेट को कब्जा देने के लिए इस कानून को लागू करने से सरकार कतरा रही है. भाकपा-माले वनाधिकार कानून के तहत सैकड़ों वर्षों से जंगल में बसे आदिवासी व गैर आदिवासियों को जमीन का पट्टा-पर्चा दिलाने तक अपना आंदोलन जारी रखेगा. कामरेड मनोज कुमार पांडेय ने कहा 15 दिसंबर 2023 को चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से चकाई वन क्षेत्र पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष 336 लोगों का आवेदन दिया गया था, जो आज तक फाइल की शोभा बढ़ा रहा है. जबकि उस समय अधिकारियों ने आवेदन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था. भाकपा-माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेने वाले संथाल विद्रोह के नायक सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा चकाई प्रखंड मुख्यालय में स्थापित करने के लिए अंचलाधिकारी चकाई ने जिला पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था, परंतु महीनों गुजर जाने के बाद भी अभी तक अनापत्ति नहीं देना शहीदों के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला दहन तो शुरुआत है. अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तो आने वाले दिन में आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर बासुदेव राय, बासुदेव हांसदा, नितेश्वर आजाद, मो हैदर, संजय राय, किशुन हांसदा, एतवा हेम्ब्रम, खूबलाल राणा, प्रदीप मंडल, मैनेजर सिंह, बाजो ठाकुर, लाखो राय, कुसुमी देवी, सुशीला मरांडी, सारो बासके, मरथीना हेम्ब्रम, संझली हांसदा, कंझली मरांडी, तालो मुर्मू, संजूता किस्कू, मंगला मुर्मू समेत बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें