आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएं

प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत पड़नेवाले आगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 ऊपरी सेवा उतरी भाग का औचक निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु द्वारा शुक्रवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:26 PM

गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत पड़नेवाले आगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 ऊपरी सेवा उतरी भाग का औचक निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु द्वारा शुक्रवार को किया गया. इस दौरान केंद्र की विधि व्यवस्था साफ-सफाई, पोषाहार का भी निरीक्षण किया मौके पर केंद्र की सेविका संजू कुमारी को सरकार के बाल विकास परियोजना द्वारा संधारित योजनाओं का लाभ पोषक क्षेत्र के बच्चों को विधिवत एवं स्वच्छ वातावरण में उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया. वहीं आगंनबाड़ी द्वारा संचालित पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया साथ ही पौष्टिकता से भरपूर पोषण वाटिका में उगाए गए सब्जियों का केंद्र में पोषाहार में प्रयोग करने पर भी बल दिया. मौके पर सीडीपीओ कुमारी बिंदु ने कहा कि सरकार आइसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं से पोषक क्षेत्र के बच्चों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास कर रही है. आप सभी आगनबाड़ी केंद्र से जुड़कर सरकार के आइसीडीएस योजनाओं का समुचित लाभ लें. वहीं उन्होंने बरसात के मौसम में सेविका को केंद्र संचालन को लेकर एहतियात बरतने की भी सलाह दी. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका संजू कुमारी, सहायिका सरिता देवी के अलावे पोषक क्षेत्र के बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version