Jamui News : जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें उपलब्ध कराएं : जिला जज

जिला जज ने लिया मंडल कारा का जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:53 PM

जमुई.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बीते गुरुवार संध्या मंडल कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारागार में बंदियों से वार्ता कर उनकी दिनचर्या और उनके प्रकरण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. जिन बंदियों के पास उनके प्रकरण में पैरवी करते हुए अधिवक्ता नहीं हैं उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किये जाने के संबंध में अधीक्षक को निर्देशित किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंडल कारागार के रसोई घर, भंडार कक्ष, पुस्तकालय, अस्पताल, स्नान घर, शौचालय, पेयजल, भोजन सहित साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान निः शुल्क विधिक सेवा की भी विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारी को वांछित निर्देश दिये. उन्होंने महिला बैरक का भी अवलोकन किया और महिला बंदियों से भी व्यवस्था के संबंध में जरूरी पूछताछ की. जिला जज ने तमाम बंदियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इससे बीमारियों का प्रसार रुकता है और स्वस्थ रहने में मदद मिलती है. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रंजन, न्यायिक पदाधिकारी अतुल सिन्हा सहित कई न्यायिक अधिकारी व जेल के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version