सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में ही बने रहेंगे-रत्नेश सदा

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में बुधवार को डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सक्षमता परीक्षा उर्तीण शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:52 PM

गिद्धौर. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में बुधवार को डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सक्षमता परीक्षा उर्तीण शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. मौके पर जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह, जिप अध्यक्ष दुलारी देवी, नगर परिषद अध्यक्ष मो हलीम, डीईओ राजेश कुमार, डीपीओ पारस कुमार, मानस मिलिंद, सोनी कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सरकार अपने वादा के अनुरूप युवा-युवती को नौकरी देने को लेकर लगातार कार्य कर रही है. बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से राज्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है. वर्तमान में सभी शिक्षक अपने-अपने पदस्थापित विद्यालय में ही बने रहेंगे और पठ्न-पाठन का कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे. मौके पर विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह ने भी शिक्षकों को संबोधित किया . समारोह का समापन डीएम अभिलाषा शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया. मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ नावेद खान, प्रशिक्षण प्रभारी सचिन भारती, प्रेम कुमार, ओमजी आनंद, विक्रमादित्य कुमार, शैलेंद्र प्रभाकर, कौशलेंद्र कुमार सहित बिहार शिक्षा परियोजना जमुई के कई पदाधिकारी, कर्मी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी.

सक्षमता परीक्षा पास किये शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

झाझा. सक्षमता परीक्षा पास दर्जनों शिक्षकों को बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ रविजी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है. नियुक्ति पत्र पाये शिक्षक जल्द ही अपनी सेवा विद्यालय में दे सकेंगे. मौके पर बीआरपी नंदकिशोर पंडित के साथ-साथ दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

सोनो में 277 नियोजित शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र

सोनो. प्रखंड के 277 नियोजित शिक्षकों विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया. बुधवार को स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में विभाग के निर्देश के आलोक में समारोह आयोजित कर विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों को प्रखंड प्रमुख शीला देवी, सीओ सुमित कुमार आशीष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास के हाथों औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिला. उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपरोक्त पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया जिसके उपरांत प्रखंड के कुल 277 सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया है. बच्चों को बेसिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सब की प्राथमिकता है. मौके पर बीपीएम राजीव रंजन, बीआरपी सुधीर कुमार, कैलाश प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, डाटा आपरेटर अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार आर्य, धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version