राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता लेकर सचिव ने सभी थाना अध्यक्षों के साथ की बैठक

स्थापित कर लोक अदालत के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:10 PM

अदालत के लिए निर्गत नोटिस को पक्षकारों को स-समय उपलब्ध कराने के संबंध में समस्त थाना पदाधिकारी को निर्देश दिया जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक किये. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत जो 8 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी की तैयारी के संबंध में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली आमजनों के लिए विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु स्कीम की सफल क्रियान्वयन के संबंध में थी. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिस को पक्षकारों को स-समय उपलब्ध कराने के संबंध में समस्त थाना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. समस्त थाना अध्यक्ष एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करेंगे जो डीएलएसए से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे. समस्त थाने को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिया गया. थाने के गस्ती वाहन पर पर भी लोक अदालत का बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. महिलाओं एवं बच्चों के गिरफ्तारी मामलों में माननीय न्यायालय के आदेश को अक्षरस: पालन करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में समग्र सेवा की समाजसेवी तबस्सुम अली ने भी पोक्सो से संबंधित मामलों में समस्त थाना प्रभारी का संवेदीकरण करते हुए ऐसे मामलों में पीड़ित को हर संभव सहायता करने का आग्रह किया. जिससे उन्हें यथोचित न्याय प्राप्त हो सके. उन्होंने पीड़ित के परिवार को भी सहयोग करने तथा ऐसे मामले में संवेदनशीलता दिखलाने का आग्रह किया. बैठक में इस दिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version