पान आंदोलन रैली को लेकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान
शनिवार को हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के तहत आगामी 19 जनवरी को होने वाले रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवसोना, पवना, दिग्घी, पिडरौन सहित अन्य कई गांव में शनिवार को हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के तहत आगामी 19 जनवरी को होने वाले रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अखिल भारतीय पान महासंघ के कार्यकारी युवा प्रदेश अध्यक्ष परशुराम तांती ने कहा कि यदि सरकार हमारे समाज को पर्याप्त आरक्षण नहीं देती है, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने बताया कि पान महासंघ के नेतृत्व में प्रदेश भर में रथ यात्रा निकाली गयी है. जिसके माध्यम से तांती समाज को एकजुट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पान समाज में तांती-तंतवा शामिल था, लेकिन सरकार ने हमारे आरक्षण को छीन लिया. जब तक हमारे आरक्षण को वापस नहीं किया जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है