मतदान केंद्रों की सूची का किया गया प्रकाशन, 17 तक कर सकते हैं शिकायत
विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर डीएम राकेश कुमार ने शनिवार को मतदान केंद्र के प्रारूप सूची का प्रकाशन किया.
जमुई. विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर डीएम राकेश कुमार ने शनिवार को मतदान केंद्र के प्रारूप सूची का प्रकाशन किया. डीएम ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जमुई जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी चार विधानसभा जमुई, सिकंदरा, चकाई, तथा झाझा के सभी मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के पश्चात उसका प्रारूप का सूची प्रकाशन किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के सूची के अवलोकन के उपरांत यदि किसी को प्रारूप सूची के विरुद्ध कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह लिखित रूप से अपना सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार से लेकर 17 सितंबर (मंगलवार) तक इसमें लिखित रूप से सुझाव दे सकते हैं. डीएम ने बताया कि सभी सुझाव व आपत्ति का नियमानुसार निस्तार कर जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श करने के उपरांत प्रारूप सूची में संशोधन करते हुए इस आयोग को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है