Jamui News : शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा समिति की बैठक में विमर्श

दुर्गा पूजा समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:54 PM

झाझा.

श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में बीते गुरुवार की देर संध्या को मंदिर समिति के महासचिव प्रभाष बंका उर्फ गुड्डू बंका की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए कमेटी का विस्तार किया गया. महासचिव श्री बंका ने बताया कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर पिछले कमेटी के लोगों को ही इस बार कार्य करना है. ताकि भव्य तरीके से आयोजन हो सके. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण बंका, भवनेश भाई त्रिवेदी, सौरभ गोयल, लक्ष्मी बरनवाल, नंदू गुप्ता, अनिल बरनबाल, शैलेश कुमार साह, दिलीप भाई पटेल, नंदकिशोर पासवान, मुन्ना प्रसाद यादव, राजेश कुमार, सचिन गुप्ता, दिवाकर माथुरी समेत कई लोग कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ता हैं, जो लगातार पूजा के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभायेंगे. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा का एक अपना महत्व है जो लगातार कई वर्षों से ना सिर्फ पूरे जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहा है. बल्कि जिला प्रशासन द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. उसे कायम रखने के लिए हमसबों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है ताकि किसी को भी परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल को मानते हुए हमलोग शारदीय नवरात्र को मनाएंगे. बैठक में रविंद्र केशरी, सुजीत गुप्ता, राज किशोर यादव, आशीष कुमार, पप्पू कुमार, मुन्ना यादव, सोनू यादव, पिंटू बंका, मुकेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version