पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य

सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:36 PM

चकाई. सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समति की बैठक हुई. बैठक में सभी समुदाय के लोगों के अलावे बड़ी संख्या में सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई आपत्तिजनक नारे नही लगाएं. वहीं गहरे पानी में जाकर प्रतिमा का विसर्जन न करें.. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए वे थाने में आवेदन दें. आवेदन में समिति के कम से कम एक दर्जन सदस्यों का नाम और फोन नंबर भी देना अनिवार्य है. वहीं उन्होंने सभी पूजा समितियों से कहा कि पूजा या प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी स्थिति में डीजे का उपयोग न करें. अगर डीजे बजाते हुए पाये जायेंगे तो डीजे को सीज कर लिया जायेगा. लाइसेंस में सभी पूजा समिति प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट और कब तक मूर्ति को पंडाल में रखना है, इसकी भी जानकारी देंगे. अगर पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें. बैठक में आये सभी लोगों ने अपनी अपनी राय दी. मौके पर भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता, मो सिकंदर, नकुल पासवान, राजीव पासवान, सरौन मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, मुखिया राजेश पासवान, दिवाकर राय, अर्जुन राय, पवन केशरी, मुंशी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version