ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर लगाएं साइन बोर्ड

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:49 PM

जमुई. डीएम कार्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. उक्त बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा तथा एसपी चंद्रप्रकाश ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों की निगरानी और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गहन चर्चा की गयी. इसके साथ ही दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान और उनका समाधान निकालने के उपायों पर भी बात हुई. जिले में दुर्घटना प्रवण क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान और वहां पर इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इनफोर्समेंट तथा इमरजेंसी (चार ई) के महत्व को समझते हुए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम-एसपी ने सड़क दुर्घटना के समय पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया. बैठक में यह तय किया गया कि जिले में एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी ताकि दुर्घटनाओं के बाद पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके और प्रतिक्रिया समय में सुधार हो सके. इसके अतिरिक्त, वाहनों की तेज गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़कों पर गति सीमा निर्धारित करने को लेकर भी विचार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि चिह्नित सड़कों पर अधिकतम गति सीमा के निर्धारण के बाद संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा पर्याप्त संकेतक या साइन बोर्ड लगाये जाएंगे, जिससे ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण पाया जा सके. बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने इस बैठक में अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किये, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाये जा सकें. बैठक में ””””गुड सेमेरिटन”””” पहल को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई, जिससे सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version