चकाई. प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में शनिवार को डाइट गिद्धौर के सहयोग से एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिन्हा, अरुण कुमार ने सभी शिक्षकों को भाषा विकास, शारीरिक विकास, संख्यात्मक विकास व पर्यावरणीय जागरूकता को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चों के सामाजिक व भावनात्मक विकास को लेकर खेल-खेल में शिक्षा देने से जुड़ी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये टीएलएम किट व कैलेंडर चार्ट का कैसे उपयोग करना है इस पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि चहक कैलेंडर तालिका के अनुसार आगामी 20 मई से चहक कार्यक्रम को पुस्तिका के सहयोग से आप लोगों को विद्यालय में लागू करना है. खेल-खेल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. इसके तौर-तरीका की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा शिविर में शिक्षकों को दी गयी है, जिसका उपयोग विद्यालय में करना है. उन्होंने कहा कि चहक कार्यक्रम की वजह से बच्चों का छीजन स्कूल में रुका है और बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालयों में इन दिनों बढ़ी है. इसमें आप सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा है. मौके पर सुशील कुमार सिंह, अरुण कुमार, विभा कुमारी, शशि कुमार सहित 50 विद्यालय के नामित शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है