रवींद्रनाथ टैगोर की मनायी गयी जयंती

रेलवे कॉलोनी स्थित बरोबारी दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को बंगाली समाज के सदस्यों ने रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:40 PM

झाझा. रेलवे कॉलोनी स्थित बरोबारी दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को बंगाली समाज के सदस्यों ने रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनायी. इस दौरान डॉ हिमाद्री मोहन चक्रवर्ती, विधान मुखर्जी, संतोष झुनझुनवाला समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बंगाली समाज की बालिकाओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, गीत-संगीत व अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में मौजूद देवाशीष मुखर्जी, चैताली साहा, नैनिका मुखर्जी, अपराजिता साहा समेत कई लोगों ने बताया कि रविंद्रनाथ टैगोर पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध कवि व आयोनिक पुरुष रहे हैं. इस कारण बंगाली समुदाय के लोग उनकी जयंती धूमधाम से मनाते हैं. सदस्यों ने बताया की जयंती के अवसर पर हमलोग पूरे विधि विधान के साथ कार्यक्रम करते हैं व एक-दूसरे से मिलकर रविंद्रनाथ टैगोर के तेल चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हैं. कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने एक- दूसरे को बधाई दिया व उनके आदर्शों का पालन करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया. मौके पर बंगाली समुदाय के सदस्यों के अलावा कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version