दीपों की माला से की राघव की उतारी आरती
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर सोनखार गांव सिथत दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्व मुखिया जयराम सिंह व रामबालक सिंह की अध्यक्षता में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अलीगंज. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर सोनखार गांव सिथत दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्व मुखिया जयराम सिंह व रामबालक सिंह की अध्यक्षता में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा-अर्चना किया गया और प्रसाद वितरण भी किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं के जय श्रीराम जयघोष पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. पूर्व मुखिया जयराम सिंह ने बताया कि प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सामाजिक सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मौके पर रूदल सिंह, रामबालक सिंह, गोपाल सिंह, गुलेटन सिंह, महेंद्र सिंह, केशव सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है