भंडरा गांव में छापेमारी, 900 बोतल शराब बरामद

झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी थी शराब की खेप, आधी रात में पुलिस ने कार्रवाई कर किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:54 PM
an image

खैरा. थाना क्षेत्र के भंडरा गांव में मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर घर के पास बाड़ी में छुपा कर रखी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने 472.5 लीटर शराब बरामद की, जिसका बाजार मूल्य 10 लाख रुपये के करीब बताया जा रहा है. हालांकि शराब तस्कर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि भंडरा गांव में अवैध रूप से शराब के भंडारण व तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने भंडरा गांव में छापेमारी कर 472.5 लीटर शराब बरामद की. शराब की बोतलों पर उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य में बिक्री का स्टीकर लगा है. उन्होंने बताया कि दशहरा को लेकर शराब की यह खेप जमा की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में भंडरा गांव निवासी गौरव सिंह व मधुकर सिंह दोनों पिता दिवाकर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में सीडीपीओ के अलावा खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुअनि सफीकुर्रहमान, पुअनि विद्या रंजन, पुअनि मधु कुमारी-1, प्रशिक्षु पुअनि दीपक कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार व खैरा थाने के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version