नालसा की योजनाओं से अवगत हुए छापा के ग्रामीण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:21 PM

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जागरूकता शिविर का विषय मानव तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए नालसा की विधिक सेवा योजना था. कार्यक्रम का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार शर्मा तथा न्याय मित्र अविनाश कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता ने नालसा की विभिन्न योजनाओं के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आर्थिक कमजोरी की वजह से बहुत सारे लोग मानव तस्करी एवं यौन शोषण के शिकार हो जाते हैं. ऐसी पीड़ितों को समाज के मुख्य धारा में लाना एक महत्वपूर्ण चुनौती है. ऐसे लोगों को फिर से विधिक सहायता उपलब्ध कराना तथा आर्थिक सुविधा पर प्रदान कर समाज में फिर से मान सम्मान से जीने के योग्य बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. प्राधिकार की ओर से ऐसे लोगों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है. विभिन्न विभागों से संबंध स्थापित कर ऐसी पीड़ितों के पुनर्वास एवं मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है. कार्यक्रम में अनेक स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version