जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार जिले में अवैध खनन को रोकने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले में नवीनगर, मंझवे, दौलतपुर, खड़गौर, बिहारी, गुगुलडीह, कोहबरवा, लक्ष्मीपुर, बरहट, लडुंबा समेत अन्य नदी घाट व स्थानों पर छापेमारी की गयी. एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक सतीश सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान, खनन निरीक्षक भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया और दो लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने को लेकर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जब्त वाहन व पुलिस अभिरक्षा में लिये गये लोगों को लेकर विधि सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
अपराध नियंत्रण को लेकर सजगता से कार्य करें पदाधिकारी : एसपी
खैरा. पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने रविवार देर संध्या खैरा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सभी अभिलेखों व पंजी की जांच कर उसमें मिली त्रूटी को सुधार करने और लंबित कांडों के जल्द-से-जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी सहित कर्मी कार्य के प्रति जागरूक रहेंगे, अगर कार्य में लापरवाही बरतेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने रात्रि गश्ती करने, बालू व शराब माफिया पर कार्रवाई करने के साथ-साथ आमलोगों के कार्य के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है