बक्सर-टाटा नगर ट्रेन में यात्रा के दौरान बिगड़ी तबीयत, रेल यात्री की मौत

बक्सर जिले के भदवर गांव निवासी थे 87 वर्षीय भगवान सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:56 PM
an image

झाझा. डाउन बक्सर-टाटा नगर सुपर एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे एक बुजुर्ग रेलयात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी. उनके साथ चल रहे परिजनों ने घटना की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी. इसके बाद झाझा स्टेशन पर उन्हें उतार कर रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डाॅ विशाल राठौर ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इनकी मौत हृदयाघात से हुई है. मृतक की पहचान बक्सर जिला के भदवर गांव निवासी 87 वर्षीय भगवान सिंह के रूप में हुई. उनके साथ यात्रा कर रहे पुत्र मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मैं और मेरे पिताजी खड़गपुर जा रहे थे. अचानक ट्रेन में ही पिताजी की तबीयत खराब हो गयी. झाझा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होते ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर रेल थाने में आवेदन दिया. इसके बाद शव को अपने साथ लेकर घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version