जीत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने निकाला जुलूस
ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की जीत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने एक जुलूस निकाला व अपने पक्ष में नारे लगाये .
झाझा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की जीत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने एक जुलूस निकाला व अपने पक्ष में नारे लगाये .ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि बहुत दिनों के बाद चुनाव में मान्यता मिली है. इस कारण हमलोग काफी हर्षित हैं. जीते हुए रेलवे कर्मचारी झाझा के कई रेलवे कार्यालयों व जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला व अपने पक्ष में लोगों ने नारेबाजी की. इस दौरान रेलवे कर्मचारी उत्तम कुमार सिंह, कमल कुमार, मनीष शंकर, चंदन कुमार, नीरज कुमार, ए सुमन, राजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है