चुनाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने किया प्रचार-प्रसार
आगामी दिसंबर माह के 4, 5, 6 को होने वाले चुनाव को ले पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ संबंध, भारतीय रेलवे मजदूर संघ और सदस्यों द्वारा प्रचार-प्रसार शनिवार से प्रारंभ कर दिया गया है.
झाझा. आगामी दिसंबर माह के 4, 5, 6 को होने वाले चुनाव को ले पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ संबंध, भारतीय रेलवे मजदूर संघ और सदस्यों द्वारा प्रचार-प्रसार शनिवार से प्रारंभ कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष सह मंडल मंत्री समस्तीपुर संतोष कुमार झा के नेतृत्व में झाझा शाखा मंत्री अश्वनी कुमार पाठक, लक्ष्मण ठाकुर, निशांत कुमार, योगेंद्र सिंह, अजय सिंह, एससीएसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री मनोज पासवान, भारतीय मजदूर संघ से परमेश्वर यादव ने रेलवे मेमू कारशेड, क्रूलोबी, रेलवे अस्पताल, टीआरडी, विद्युत विभाग में पहुंचकर रेलकर्मियों के बीच पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ के पक्ष में चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया. जोनल कार्यकारी अध्यक्ष ने रेलकर्मचारियों को बताया कि मान्यता प्राप्त फेडरेशन एआइआरएफ, एनएफआइआर ने रेलकर्मियों के लिए पेंशन के लिए बनी स्कीम यूपीएस पर अपनी पूर्ण सहमति देकर रेल कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है. हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए. शाखा मंत्री ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि हमलोगों की यूनियन की एक ही मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओपीएस लागू किया जाये. इसे पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ही दिलवा सकती है. हमारी यूनियन हमेशा रेल कर्मचारियों के हित में ही आवाज उठाने का काम किया है. यह अनवरत जारी रहेगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है