रेलवे मेंस यूनियन चुनाव के दूसरे दिन भी रेलकर्मी ने किया मतदान

मेमुकारशेड में बीते बुधवार से शुरूहुये रेलवे मेंस यूनियन का चुनाव दुसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. जिसमें बढ़-चढ़कर रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:34 PM

झाझा. मेमुकारशेड में बीते बुधवार से शुरूहुये रेलवे मेंस यूनियन का चुनाव दुसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. जिसमें बढ़-चढ़कर रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. गुरुवार को सुबह निर्धारित 8:00 बजे चुनाव कार्य शुरू हो गया. दानापुर मंडल के कल्याण पदाधिकारी प्रकाश कुमार की देखरेख में आरपीएफ पदाधिकारी की उपस्थिति में दिनभर मतदान चला. गुरुवार 3:00 बजे तक 309 रेल कर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया. बताते चलें रेलवे विभाग में अपनी मान्यता प्राप्ति को लेकर 6 यूनियन चुनावी मैदान में है. सभी यूनियन के शाखा अध्यक्ष व पदाधिकारी लगातार चुनाव को लेकर डटे हुए हैं. सभी यूनियन के लोग अपनी-अपनी जीत की मजबूती की बात करते हुए मतदान कर रहे हैं. शुक्रवार मतदान का अंतिम दिन है. जो रेलवे कर्मचारी बुधवार व गुरुवार को चुनाव में अपना मतदान नहीं कर पाये वह अपना मतदान शुक्रवार को करेंगे. बताते चलें झाझा मेमुकार शेड में झाझा रेलवे स्टेशन के अलावा जमुई व भलुई तक के रेलवे कर्मचारी आकर मतदान कर रहे हैं. गुरुवार को भी रेलवे कर्मचारियों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version