Jamui News : बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत, कूल-कूल हुआ मौसम

अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 8:16 PM
an image

अलीगंज (जमुई).

प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में गुरुवार को हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिली है. झमाझम बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है. बारिश के बाद चल रही ठंडी हवा के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिली है. पिछले एक हफ्ते से लगातार पूरा इलाका भीषण गर्मी की चपेट में था. लेकिन बीते बुधवार से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले भी संधिया में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी और मौसम सुहाना हो गया था. इसके बाद गुरुवार को भी प्रखंड के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. इससे जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. अलीगंज बाजार में बारिश होने से सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया. बरसाती पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

बारिश के बाद खिले किसानों के चेहरे

बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की दिखायी दी. किसानों का कहना है कि आजकल गेहूं की फसल की कटाई के बाद अगली फसल के लिए खेतों की जुताई की जा रही है, जिसमें काफी पानी की जरूरत है. बिजली पर्याप्त नहीं मिल रही है. इस भीषण गर्मी में पूरा क्षेत्र पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा था. भीषण गर्मी में जल स्तर नीचे चला गया था. अच्छी खासी बारिश होने से लेयर भी ऊपर होगा. बरसात के बाद वे खेत की जुताई कर सकेंगे. तेज हवा और हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version