जमुई. चक्रवाती तूफान डाना अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है. साइक्लोन के कारण बीते बुधवार से जिले के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हो रही है. बारिश के कारण धान की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी, सनकुरहा सहित कई अन्य गांव में बारिश के कारण 50 एकड़ से भी अधिक में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. किसानों ने बताया कि ग्रामीण पैन को भरकर सड़क बनाया दिया गया है और पानी का निकास खेत में ही छोड़ दिया गया है. जिससे नहर का पानी खेत में होकर ही रह जाता है. जिससे धान की फसल पूरी तरीके से पानी में डूब गई है. किसान नकुल कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, बिरंचि महतो, अमीर सिंह, श्रवण महतो, पंकज महतो, रामशंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा की लापरवाही के कारण धान की पूरी फसल नष्ट हो गई है. उन्होंने सरकार से मामले में मुआवजा दी जाने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है