शिक्षकों के साथ मारपीट का आरोपित राजेश हथियार के साथ गिरफ्तार

सिमुलतला थाना क्षेत्र के बसतपुर उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों व स्थानीय मजदूरों के साथ मारपीट करने व रंगदारी मामले के आरोपित राजेश कुमार को पुलिस ने कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ दादपुर हॉल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है .

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:27 PM

झाझा. सिमुलतला थाना क्षेत्र के बसतपुर उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों व स्थानीय मजदूरों के साथ मारपीट करने व रंगदारी मामले के आरोपित राजेश कुमार को पुलिस ने कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ दादपुर हॉल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है .एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के बसतपुर उच्चतर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, मजदूरों के साथ मारपीट करने, रंगदारी मामले का आरोपित दादपुर हाल्ट के पास उतरने वाला है. तत्क्षण एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए लगाया गया. जैसे ही ट्रेन आयी, उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस ,एक ट्रॉली बैग बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि वह बाहर भागने की फिराक में था. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी .पुलिस को सूचना मिलते ही हॉल्ट के पास घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. छापेमारी दल में एसडीपीओ राजेश कुमार ,थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मालयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ,पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव, कुंज बिहारी, नंदन कुमार,सिमुलतला के धनंजय कुमार के अलावा कई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version