सर्वार्थ सिद्धि योग में आज मनाया जायेगा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में दिखी चहल-पहल
जमुई. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को जिलेभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. इसे लेकर रविवार को शहर के मुख्य बाजारों में राखी और मिठाई की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के महाराजगंज, कचहरी चौक, महिसौड़ी, बोधबन तालाब, अटल बिहारी चौक सहित अन्य बाजारों में बहन अपने भाई के लिए राखी, मिठाई की खरीदारी करती दिखीं. इसके साथ ही सोमवार को सावन पूर्णिमा रहने के कारण फलों के दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी.
रक्षाबंधन पर बन रहे पांच शुभ योग
सावन की आखिरी सोमवारी के दिन रक्षाबंधन पर पांच बेहद शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. शुभ योग सोमवारी के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि, शोभन, रवि व सौभाग्य योग हैं. ये योग अति शुभकारी माने जाते हैं. आचार्य श्रीदेव पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन यानी कि सावन पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 5 मिनट से शुरू होगी और रात 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त हो ही मनाया जाना सर्वसम्मत होगा. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है, क्योंकि इस दिन पूर्णिमा होने की वजह से यह तिथि महालक्ष्मी की पूजा से जुड़ी मानी जाती है.
दोपहर एक बजकर 42 मिनट के बाद मुहूर्त होगा शुरू
आचार्य श्रीदेव पांडेय ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन सोमवार को होगा. राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और रात 9 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा. रक्षा बंधन के लिए दोपहर के बाद का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा और शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त में मनाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है