जमुई में दिखा सफेद सिर वाला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, ग्रामीणों में कौतूहल

प्रखंड क्षेत्र के ढाब गांव में रविवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का सफेद सर वाला गिद्ध देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:35 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के ढाब गांव में रविवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का सफेद सर वाला गिद्ध देखने को मिला. यह पक्षी दो दशक बाद इस क्षेत्र में देखा गया है. इसका वजन करीब 7 से 10 किलो के बीच रहा होगा. रविवार सुबह गांव के बाहर खेतों में इस गिद्ध को उड़ते देख कर वहां ग्रामीणों जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि यह गिद्ध काफी बड़ा और विशालकाय था. सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो यह उड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ठंड के कारण उड़ नहीं पा रहा था. ग्रामीण जैसे ही उसके पास गया वह उड़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो दशक पहले तक गिद्धेश्वर पहाड़ी के चारों ओर गिद्ध बड़ी संख्या में देखे जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती चली गयी और यह विलुप्त हो गये. गौरतलब है कि ढाब गांव में जो गिद्ध देखा गया है वह दुर्लभ प्रजाति का माना जा रहा है, क्योंकि भारत में आमतौर पर पाये जाने वाला गिद्ध का सिर भूरा होता है. जबकि ढाब में जो गिद्ध देखा गया है, उसका सिर सफेद रंग का था. वहीं डीएफओ तेजस जायसवाल ने बताया कि गिद्ध देखे जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची थी. गिद्ध किस प्रजाति का है इसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version