राशन विक्रेता गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बैठक कर संगठन को किया मजबूत

मुख्यालय स्थित सरकारी बस डिपो के प्रांगण में रविवार को नगर परिषद के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:25 PM

जमुई. मुख्यालय स्थित सरकारी बस डिपो के प्रांगण में रविवार को नगर परिषद के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद मंडल ने की उन्होंने कहा कि बैठक में शहर के लगभग सभी विक्रेता शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव अनशन पर 20 जनवरी से बैठे हैं, लेकिन सरकार इतने दिन होने के बाद भी वार्ता नहीं कर रही है. ना ही सरकार का कोई भी पदाधिकारी मिलने आया या सांत्वना देने आया. इसी कड़ी में प्रदेश संगठन के आह्वान पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. उन्होंने कहा कि इस आलोक में नगर परिषद के विक्रेता एक फरवरी से हड़ताल पर है. इस अवधि में उठाव व वितरण कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा. बैठक में चंद्रदीप सिंह, शंभू राणा, भोला प्रसाद भगत, रवि कुमार, रमेश सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील सिंह समेत दर्जनों विक्रेताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version