मध्याह्न भोजन की राशि गबन करने वाले प्रधानाध्यापकों से होगी वसूली, आदेश जारी

विभाग ने जारी किया पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:26 PM

जमुई मध्याह्न भोजन योजना संचालन में बरती गयी अनियमितता व गबन की गयी राशि की वसूली को लेकर विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इसे लेकर जिले के 12 अलग-अलग विद्यालय प्रधान के खिलाफ दस हजार रुपये प्रतिमाह की कटौती कर वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से आदेश जारी करते हुए इन सभी विद्यालय प्रधान के वेतन से प्रतिमाह दस हजार रुपये की कटौती करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी निर्देश में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज, सिकंदरा के विद्यालय प्रधान से 13192, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया, सिकंदरा के विद्यालय प्रधान से 83770, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर, बरहट के विद्यालय प्रधान से 133241, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुगुलडीह उर्दू के विद्यालय प्रधान से 61850, उत्क्रमित मध्य विद्यालय थरघटिया, गिद्धौर के विद्यालय प्रधान से 62545, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनाडीह, गिद्धौर के विद्यालय प्रधान से 19413, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरबा, गिद्धौर के विद्यालय प्रधान से 46561, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिरम्बा, लक्ष्मीपुर के विद्यालय प्रधान से 79401, मध्य विद्यालय बुझायत, सोनो के विद्यालय प्रधान से 41555, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू संगथू, जमुई के विद्यालय प्रधान से 162924, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरला जमुई के विद्यालय प्रधान से 199202 तथा प्राथमिक विद्यालय नौआडीह जमुई के विद्यालय प्रधान से 27704 रुपये की वसूली का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version