22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोमांचक मुकाबले में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को 2-1 से हराया

जिले के बरहट प्रखंड के गढ़वा कटौना गांव स्थित मैदान में शुक्रवार को ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के सौजन्य से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के गढ़वा कटौना गांव स्थित मैदान में शुक्रवार को ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के सौजन्य से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच दशम वर्ग व नवम वर्ग के बीच खेला गया. दोनों टीमों को दो हाउस में बांटा गया. दशम वर्ग को रेड हाउस और नवम को ब्लू हाउस में बांटा गया. पहले हाफ के खेल में दोनों टीमों के बीच बराबरी पर मुकाबला समाप्त हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल किया. रेड हाउस के खिलाड़ी पीयूष ने खेल शुरू होने के बीसवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी, लेकिन ब्लू हाउस के कप्तान अंकित ने एक गोलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया, लेकिन अंतिम क्षण में रेड हाउस की टीम के कप्तान दिव्यांशु ने गोल कर मैच को 2-1 से जीत लिया. इस तरह ब्लू हाउस को को एक गोल से हराकर रेड हाउस ने मुकाबला जीत लिया. मैच में स्कोर की भूमिका दयासागर ने निभायी वहीं रेफरी की भूमिका संजय सिंह और मिसाल राज ने निभायी. लाइंस मेन की भूमिका दोनों हाउस के खिलाड़ियों ने निभाया. मौके पर उपस्थित प्राचार्य डॉ कमल लता सोनी दोनों हाउस के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रही थी. मैच के दौरान शिक्षक आरके मिश्रा, सत्यम कुमार, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार, शिक्षिका रजनी, श्रेया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel