फुटबॉल मैच में रेडिट एकेडमी टीम विजयी
फिट इंडिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत 25- 26 दिसंबर को जन जागृति युवा क्लब अमरथ के माध्यम से प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन केकेएम कॉलेज के मैदान में किया गया.
जमुई. फिट इंडिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत 25- 26 दिसंबर को जन जागृति युवा क्लब अमरथ के माध्यम से प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन केकेएम कॉलेज के मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रो डॉ रणविजय सिंह, डॉ एएस पॉली, डॉ दीपक कुमार, रविश कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रो डॉ रणविजय सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता में रेडिट एकेडमी जमुई का टीम विजेता तथा केकेएम कॉलेज का टीम उपविजेता रही. महिला कबड्डी में केकेएम कॉलेज की टीम विजेता तथा बिहारी की टीम उपविजेता रही. चार सौ मीटर रिले रेस में पुरुष में डीएवी स्कूल की टीम तथा महिला में केकेएम कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान पाया. वहीं बैडमिंटन पुरुष में कुणाल कुमार विजेता तथा ऋषभ राज उपविजेता रहा और बैडमिंटन महिला में विद्या कुमारी विजेता तथा चुनमुन कुमारी उपविजेता रही. जन जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष शिवेंद्र पांडेय ने बताया कि जो युवा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहा उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा और वो राज्यस्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है