Loading election data...

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेफरी पर पक्षपात करने का आरोप

प्रखंड स्थित खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:39 PM

खैरा. प्रखंड स्थित खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बिहार के 24 से अधिक जिलों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन सारण, कैमूर, सीवान सहित कई जिलों के कोच और खिलाड़ियों ने आयोजन समिति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. आरोप लगा रहे खिलाड़ियों का कहना था कि रेफरी ने अपने जिलों के खिलाड़ियों या पसंदीदा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी और हमें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी अंक नहीं दिया गया. जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले राउंड में भेजा जा रहा है. इन खिलाड़ियों के साथ उनके कोच ने भी इस मुद्दे पर जमकर विरोध जताया और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर सारण जिला के टीम मैनेजर अभिषेक शर्मा, कोच विवेक कुमार, खिलाड़ी शिवम कुमार, कैमूर टीम के कोच भास्कर शेखर, खिलाड़ी अभिनव वर्मा, सीवान टीम के कोच अजय कुमार साह, खिलाड़ी आर्यन राज, मो तलहा अकमल, पूर्वी चंपारण टीम के कोच निर्भय कुमार, खिलाड़ी हर्ष कुमार ने डीएम को देकर उचित कार्रवाई की मांग की. मैच रेफरी सादिक अख्तर ने पक्षपात के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है. आरोप लगा रहे खिलाड़ियों के द्वारा दिखाये जा रहे एक वीडियो के बाबत उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसलिए इस वीडियो को मान्यता नहीं दी जा सकती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हार होने के बाद कुछ खिलाड़ी इस तरह का आरोप लगाते हैं. उनके द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version